जैसा कि हम सभी जानते है कि हिन्दू संस्कृति पुर्णतः विज्ञान पर आधारित है। हिन्दू धर्म योग का जनक है और ॐ को इसका अभिन्न अंग मानता है। ॐ केवल एक शब्द मात्र नही है अपितु इस समस्त संसार का सार है। आध्यत्म ही नही , आधुनिक विज्ञान भी ॐ के चमत्कारों से आश्चर्यचकित है। शोधकर्ताओं ने अपनी शोध के परिणामो में पाया कि ॐ से हर बीमारी का इलाज संभव है और इसके नियमित उच्चारण से मनुष्य रोग मुक्त होता है।